गंगा दशहरा आज, गंगा तट पर उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब
देहरादून- गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ आज उमड़ेगी। गंगा दशहरा स्नान बृहस्पतिवार और निर्जला एकादशी 10 जून को है। स्नान पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां अच्छी तरहे करने का दावा किया है। हरकी पैड़ी पर कड़ी निगरानी रहेगी। बता दें हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए बुधवार शाम से बैरिकेडिंग कर दी गई। हरकी पैड़ी समेत आसपास के घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जब से कोरोना आया हमारे देश में तब से सारी चीजो में लोगों का मन लगना एक डर से खत्म हो गया कोरोना काल के दो साल बाद पर्व स्नानों पर भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा होने से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। आपको बता दें कि गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर भी लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और आईजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में दो दिनों के स्नान पर्व ड्यूटी के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूटी समझाई है। डीएम ने कहा कि नौ जून को गंगा दशहरा और 11 जून को निर्जला एकादशी है। दोनों हिंदू आस्था के बड़े पर्व हैं।