G20 Summit : नरेन्द्रनगर में मई व जून माह में G20 सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर में मई एंव जून माह में आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं, इसके लिए टिहरी जिला प्रशासन इन दिनों एक्टिव मोड में है,कहीं भी किसी तरह की कोई कमी न रहे इसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार हर हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं,
बताते चलें कि जिला प्रशासन ने नरेंद्रनगर विकासखंड के अंतर्गत कोडारना,ओणी,सोनी और भैंसर्क गांव को G20 सम्मेलन को लेकर गांव चयनित किये गये हैं, इन गांवों में जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के लिए लगातार इन गांवों का भ्रमण कर और संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि गांव में रास्तों,सड़क,पंचायत घर, स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, पहाड़ी शैली के बने घरों और गांव की पौराणिक संस्कृति और रीति रिवाज, खानपान, पहनावा और लोक कला सहित गांव में इंटीग्रेटेड फार्मिंग को लेकर भी जमकर तैयारीयां की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मई एंव जून माह में होने वाली G20 सम्मेलन की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर तैयारियों का निरीक्षण भी जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है,
यह भी पढे़ : उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म