हल्द्वानी के श्री राम कैंसर अस्पताल में होगा कैंसर का मुफ्त इलाज : दवाइयां भी निःशुल्क
कैंसर वो बीमारी है जिससे उभरने में पीड़ित को लम्बा समय लग जाता है और इस दौरान पीड़ित ही नहीं बल्कि पीड़ित का पूरा परिवार भी खासा परेशान रहता है |
भारत का गरीब तबका कैंसर को मौत के सामान मानता है, मौत शारीरिक भी, मानसिक भी और आर्थिक रूप से भी |
लेकिन अब घबराने की जरुरत नहीं है | हल्द्वानी के श्री राम कैंसर अस्पताल ने मुफ्त इलाज का ऐलान किया है | मुफ्त इलाज के साथ दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की जाएगी |
अस्पताल प्रशासन इसके लिए लम्बे समय से प्रयास कर रहा था लेकिन अब ये प्रयास सफल हो गये हैं और अस्पताल कैंसर के मुफ्त इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है |