विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून : आज दिनाँक 7 अप्रैल 2022 को डी0 पी0 एम0 आई0 देहरादून के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मां धारी देवी मंदिर दशमेश विहार देहरादून के प्रांगण में किया गया। शिविर में डी0 पी0 एम0 आई0 देहरादून से डॉक्टर इंदु राणा महिला रोग विशेषज्ञ, अपेक्स सुपर स्पेशलिटी आई केयर से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल शर्मा, लियो पैथ लैब से डॉक्टर गुंजन सिंघल पैथोलॉजी तथा डॉक्टर शालिनी सिंघल दंत रोग विशेषज्ञ आदि ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। इस दौरान सभी डॉक्टर ने लगभग 60 लोगों की जांच की। दशमेश विहार देहरादून की विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया I इस दौरान डी0 पी0 एम0 आई0 देहरादून के निदेशक श्री नरेंद्र सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में संबोधित किया तथा उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। दिल्ली पैरामेडिकल एवं मैनेजमेंट संस्थान देहरादून समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहता है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ इंदु राणा विशाल शर्मा डॉ गुंजल सिंघल डॉ शालिनी सिंगल के अलावा संस्थान के मैनेजर श्री अश्वनी शैली, संस्थान की शिक्षिका संगीता कुमार संस्थान की छात्र/ छात्राओं के साथ-साथ दशमेश विहार के आशीष कुमार एवं विभिन्न लोगों ने प्रतिभाग किया |I
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button