चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की बुकिंग के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा
देहरादून -चारधाम यात्रा को लोगों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। कुछ वहां रहकर लोगों से सुबिधा के नाम पर पैसे ठग रहे है और कुछ वहां तक पहुचने में फर्जीवाड़ा कर लोगों से खिलबाड़ कर रहे हैं वो कहते हैं न आज कल गलत करने वालो के गलत काम छिपते नहीं हैं। उसी के चलते पता लगा है। फर्जी वेबसाइट बनाकर यात्रियों को ठगने का धंधा आजकल खूब चल रहा है। ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लगातार यात्रियों को ठग रहे हैं बता दें कि एक मामला हरिद्वार राज्य अतिथि गृह डाम कोठी का सामने आया है। जिसमें फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन यात्रियों की बुकिंग की जा रही है। मामला सामने आने पर मुख्य व्यवस्था अधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि राज्य अतिथि गृह केवल राज्य के अतिथि और वीवीआइपी के लिए रिजर्व रहता है। बताया गया है कि यहाँ पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सहित वीवीआईपी आकर ठहरते हैं। यहां पर केवल बुकिंग राज्य संपत्ति अधिकारी और जिला अधिकारी के माध्यम से ही हो पाती होती है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमियों के लिए यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। इस तरह बुकिंग करना वीआइपी की सुरक्षा से खिलवाड़ करना गलत है उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।