पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात
हरिद्वार – हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड घोटाले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में गड़बड़ सामने आई है। जो नौकरी के लिए मेहनत करने वाले युवाओं के साथ नाइंसाफी है। कुछ लोग पैसे के बल पर नौजवानों की नौकरियां खा रहे हैं इसलिए सरकार को इस पर जांच करनी चाहिए और चयन आयोगों के अस्तित्व पर भी विचार करना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसका फैसला पार्टी को करना है। हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने की बात से इंकार नहीं किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार की गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के विद्यालय विभाग में पहुंचे थे। जहां उन्होंने वृक्षारोपण और यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।