पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले कांग्रेस सुस्त और आलसी हो गई है ,BJP ज्वाइन करने वाले नेताओं पर भी कसा तंज
कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है
कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माना है कि कांग्रेस सुस्त हो गई है. कांग्रेस आलसी हो गई है. मगर, उनके साथ आए गठबंधन के लोग उनको जगा रहे हैं. कह रहे हैं- उठो, जागो, लड़ो और जीतो. उनका दावा है कि हम हरिद्वार सीट जीत रहे हैं और उत्तराखंड की चार अन्य सीटों पर भी जीत रहे हैं. टिहरी में हम आगे हैं और अल्मोड़ा में कांटे की टक्कर है.
कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर हरीश रावत का कहना है कि चुनाव के वक्त में इस तरह की घटना हो जाती है. कुछ लोगों के अपने स्वार्थ बन जाते हैं. उसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ता है और भाजपा तो इस समय येन केन प्रकारेण यह इंप्रेशन देना चाहती है कि विपक्ष कमजोर हो गया है.
सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट में हरीश रावत ने नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर लिखा कि ‘बिन कहे रहा न जाए, मीडिया कुरेद-कुरेद कर पूछ रहा है कि आपके कई करीबी हैं जिनको सारी नियामतें उनके गले में हार बनाकर डाल दी, वह भी क्यों साथ छोड़ रहे हैं? मैंने कहा हर किसी के नाराजगी के कुछ न कुछ कारण होते हैं. कुछ लोग इसलिS नाराज हैं, वह मेरे कार्यकाल में एक एसडीएम को एडीएम बनाने की सुपारी ले चुके थे. एक पूज्यनीय इसलिए नाराज हैं, स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश की कुछ संपत्तियों को मैंने उनके संगठन के नाम पर करने से इनकार कर दिया. एकाद सज्जन ऐसे भी हैं कि उनको देते-देते अंत में जब मेरे पास भी देने के लिए कुछ नहीं रह गया तो वह बड़े दाताओं के पास पहुंच गए हैं. देखते हैं वहां क्या मिलता है? हमारी शुभकामनाएं हैं. यहां से कुछ ज्यादा उनको मिले और जहां गए हैं वहां वफादार रहें’.