अंकिता के परिवार से मिले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज अंकिता भंडारी के परिवार से मिलने श्रीनगर पहुंचे । जब वे वहां पहुंचे तो घर के पास भारी भीड़ थी और भीड़ में मातम छाया हुआ था उन्होंने वहां पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
ग्रामीणों ने उन्हें न्याय के लिए ज्ञापन भी सौंपा। हरीश रावत ने कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी थी उसे न्याय जरूर मिलेगा आरापियों को सजा जरूर होगी उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने कहा कि कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर पहाड़ की भोली भाली बच्चियों को देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियां पहले की तरह सुरक्षित नहीं रह गई हैं। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होने कहा कि वह और उनकी पार्टी इस लड़ाई को हर स्तर पर लडने को तैयार हैं।