उत्तराखंड में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए विशेष सेल का गठन
उत्तराखंड सरकार ने अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए एक विशेष सेल का गठन किया है। इस सेल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव होंगे। यह सेल अप्रवासी उत्तराखंडियों और सरकार के बीच सामंजस्य बनाने में मदद करेगा ।
उत्तराखंड के विकास और सुधार को गति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम सचिवालय में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के अप्रवासी नागरिकों के साथ समंजस्य और सहयोग को बढ़ावा देना है।
यह सेल सीएम सचिवालय में होगा जिसकी अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी । यह उत्तराखंड सरकार और अप्रवासी उत्तराखंडियों के बीच संवाद बिठाने के साथ ही उनको राज्य में निवेश के लिए भी उचित अवसर प्रदान करवाएगा ।
इस सेल के सदस्यों में शामिल हैं – अभिनव कुमार (अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना), आर मीनाक्षी सुन्दरम् (सचिव, नियोजन विभाग), विनय शंकर पाण्डेय (सचिव, औद्योगिक विकास विभाग) और सुधीर नौटियाल (से.नि. निदेशक, उद्योग)। शैलेश बगौली (सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) सेल के समन्वयक होंगे ।
यह सेल उत्तराखंड के अप्रवासी नागरिकों की आवश्यकताओं और चिंताओं को सुलझाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए काम करेगा।
इस सेल के माध्यम से अप्रवासियों उत्तराखंडियों और सरकार के बीच सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी साथ ही इसके माध्यम से उत्तराखंड के अप्रवासी नागरिकों के निवेश संबंधित प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो की अपने लंदन प्रवास से लौटने पर दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए एक सेल बनाने की घोषणा की थी । इस दौरान उन्होंने कहा था कि अप्रवासी उत्तराखंडियों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। यह सेल उनके साथ मिलकर काम करने और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने में मदद करेगा ।