Flipkart Big Billion Days : iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर जबरदस्त डिस्काउंट , जानिए कब शुरू होगी सेल
त्योहारों का सीजन यानी शॉपिंग का चलन शुरू हो चुका है। ऐसे में ऑफलाइन स्टोर से लेकर ऑनलाइन स्टोर तक हर जगह बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जाते है ताकि कस्टमर अपनी मन-पसंद की चीजें आयानी से और कम दामों में खरीद सकें।
त्योहारों का सीजन यानी शॉपिंग का चलन शुरू हो चुका है। ऐसे में ऑफलाइन स्टोर से लेकर ऑनलाइन स्टोर तक हर जगह बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जाते है ताकि कस्टमर अपनी मन-पसंद की चीजें आयानी से और कम दामों में खरीद सकें। इसी दौरान बहुचर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Billion Days Sale 8 अक्टूबर से लाइव होने जा रही है और 15 अक्टूबर तक जारी रहेगी। ऐसे में फ्लिपकार्ट ने पहले से ही अपने वेबसाइट पर अपने ब्लॉकबस्टर डील्स को टीज करना शुरू कर दिया है। अगर आप इस साल के Big Billion Days में iPhone खरीदने का सोच रहे तो ये आपके लिए एक अच्छी डील्स साबित हो सकती है।
दरअसल, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान iPhone 14 की कीमत में 20,000 रुपये से अधिक की कटौती होने की संभावना है। यदि आपके पास बैंक कार्ड है तो डिवाइस आपको 50,000 रुपये और 60,000 रुपये से भी कम में खरीदे जा सकते हैं। आइए आज हम आपको आपको इस जबरदस्त डील के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अब तक iPhone 14 की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सेल के दौरान iPhone 14 फोन 50,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है साथ ही iPhone 14 Plus को 60,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन
- 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
- 2532×1170 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन
- सिरेमिक शील्ड सिक्योरिटी
- A15 बायोनिक चिपसेट और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट
- डुअल कैमरा सेंसर
- 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर
iPhone 14 Plus की स्पेसिफिकेशन
- 6.7 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले
- A 15 चिप
- 12 MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा
- 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज एवलेवल
- ios 16
- 5G फोन
- बैटरी से 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक
- IP68 रेटिंग साथ ही वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट