धारचूला में भीषण अग्निकांड, कई दुकानें जलकर खाक,
धारचूला में भीषण आग लगने से स्टेशन की दुकान में लगी, उसके बाद यह आग आसपास की कई दुकानों में फैल गई, इस आग में 15 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है , आग लगने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग लगने की सूचना दी गई। सूचना के देने के तीन घंटे देर से पहुंची दमकल की गाड़ियां समय रहती पहुंचती दमकल की गाड़ियां बच सकती थी दुकानें ,बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण धारचूला स्टेशन की एक दुकान पर आग लग गई, उसके बाद आग आसपास की दुकानों में फैल गई और 15 दुकानों को आग ने अपनी पकड़ में ले लिया। सभी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि देर रात अचानक आग लगने से 14 दुकानें जलकर खाक हो गई है दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचती तो बाकी दुकानें बच सकती थी ,पीड़ित ने बताया कि सूचना के बाद तीन घंटे देर से दमकल के गाड़ी पहुंची,कही न कही प्रशासन की लापरवाही है ।
यह भी पढ़े – धारचूला बीती रात से हो रही बारिश और बर्फबारी लगातार जारी
भीषण आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी धारचूला पहुंचे जिसके बाद विधायक के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया विधायक ने बताया की काफी दुकानें जलकर राख हुई है ,अभी हम सयुक्त मजिस्ट्रेट से मिलकर बात करेंगे ,जो संभव हो पीड़ित को मदद की जाएगी ।
यह भी पढ़े – धारचूला के मल्ली बाजार के 6 मकान जमीदोज, 10 मकान क्षतिग्रस्त
वही आग की घटना के बाद घटना स्थल पहुंचे सयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने जिसके बाद सयुक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा पीड़ित व्यापारियों के साथ बैठक की। सयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया की हमारे द्वारा सयुक्त टीम गठित कर दी गई है जो जल्द ही नुकसान का आकलन करेगी ।