जसपुर में शूगर मिल बंद होने से किसान परेशान
खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है जंहा पिछले 36 घंटो से नादेही शूगर मिल होने के कारण किसान परेशान है किसान अपना गन्ना लेकर शूगर मिल में मौजूद है लेकिन तकनीकी खराबी के कारण शुगर मिल पिछले 36 घंटो से बंद है ओर किसान परेशान है
वंही जब मिल बंद होने का भारतीय किसान यूनियन को पता चला तो भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुचे जंहा किसानों और किसान नेताओ ने जमकर नारेबाजी की वंही मील प्रबंधक ने किसानों को आज शाम 6 बजे तक मिल चलने का आश्वासन दिया है वंही किसान नेता अमनप्रीत आरोप लगाया है कि सरकार चाहती है फेक्ट्री बंद हो जाये और किसान अपनी जमीन बेच दे पीछे गन्ना मंत्री भी आये और उद्घाटन करके चले गए और तब से मिल लावारिश हो गई है अधिकारी अपने कार्यालयों में नही मिलते पिछले 36 घंटो से मिल बंद है लेकिन किसानों की सुध लेने को कोई तैयार नही है