फैन ने सलमान के नाम का बनवाया टैटू, कहा- सलमान खान से मिलने के बाद ही करूँगा शादी

बॉलीवुड सितारों की फैंस फॉलोइंग की कोई हद नहीं है। फिल्मी सितारों को लेकर उनके चाहने वाले कभी कभी अपना प्यार और लगाव दिखने के लिए भी कुछ भी कर गुजरते हैं।

अपने फेवरेट कलाकार के प्रति अपने प्यार को दर्शाने का फैंस का अनोखा तरीका आए दिन देखने को मिलता रहता है। कोई अपने चहेते सितारे की एक झलक के लिए मीलों का सफर तय करके आता है, तो कोई अपने पसंदीदा सितारे को भगवान की तरह पूजता नजर आता है।

इसी बीच एक फैन इस जिद पर अड़ गया है, कि जब तक वह अपने पसंदीदा सितारे से मुलाकात नहीं, कर लेता वह अपना घर नहीं बसाएगा। और इस फैन का पसंदीदा सितारा कोई और नहीं, बल्कि सबके चहेते भाईजान सलमान खान हैं। सलमान के लिए अपने प्यार को जताते हुए  इस फैन ने सलमान के नाम का टैटू भी बनवाया है।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का यह प्रशंसक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। और इसका नाम है मोहम्मद यूसुफ। दरअसल, मोहम्मद यूसुफ ने अब तक सिर्फ इसलिए शादी नहीं की है, क्योंकि उसे सलमान खान से मिलना है। उसका कहना है कि वह तब तक शादी नहीं करेगा, जब तक सलमान खान से नहीं मिल लेता।

यूसुफ सलमान खान के लिए रोजाना डायरी लिखता है। सलमान के लिए इस फैन की दीवानगी का आलम ये है कि वो एक्टर की कई फिल्मों को वो 100 से ज्यादा बार देख चुका है। इसके साथ ही इस फैन को थिएटर से भी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

सलमान का यह फैन पेशे से गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करता है। यूसुफ पर सलमान खान से मिलने का ऐसा जुनून सवार है, कि उसने सलमान से मिलने की जिद पकड ली है। उसका कहना है कि वह अपना घर तभी बसाएगा जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से उसकी मुलाकात हो जाएगी।

मोहम्मद यूसुफ ने अपनी हथेली पर सलमान के नाम का टैटू भी बनवा रखा है, जिस पर लिखा है ‘सलमान खान आई लव यू’। मोहम्मद यूसुफ अपने व्हाट्सएप डीपी पर भी सलमान खान की फोटो लगाकर रखते हैं।

इतनी दीवानगी और जुनून के बाद भी यूसुफ की मुलाकात अब तक सलमान खान से नहीं हो पाई है। दरअसल, कई बार कोशिश करने के बाद भी अपने विकलांग पिता की जिम्मेदारी के चलते यूसुफ मुंबई सलमान खान से मुलाकात करने नहीं जा पाए हैं।

हालांकि, 21 जनवरी 2023 को यूसुफ ने मुंबई जाने की ठान ली है और अगर उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई तो वह आकर फिर शादी कर लेंगे। यूसुफ, सलमान खान की 1990 से कोई भी फिल्म देखना नहीं भूले हैं। उन्होंने स्टार की कई फिल्में तो सौ बार देखी हैं।

यूसुफ वर्ष 2001 से सलमान खान के लिए एक डायरी लिख रहे हैं। इसमें सलमान खान के फोटो लगा रखे हैं, उनके बारे में लिखते हैं और रोज अपने जीवन से जुड़ी बातें भी उसमें लिखते हैं। यूसुफ का कहना है कि वह बचपन से फिल्म देख-देख कर सलमान खान के फैन हो गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button