लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों का अकाल मरीज बेहाल 3 डॉक्टरों के भरोसे चल रही है ओपीडी
चंपावत जिले के सबसे अधिक ओपीडी वाले अस्पतालों में से एक लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते दूर-दूर क्षेत्रों से आने वाले मरीज काफी परेशान हैं मात्र तीन डॉक्टरों के भरोसे लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की ओपीडी चल रही है डॉक्टरों की कमी के कारण घंटों इंतजार के बाद मरीजों का नंबर आ रहा है तथा कई मरीज बिना दिखाएं घरों को वापस लौट है
जिस कारण क्षेत्र के लोगों व मरीजों में काफी आक्रोश डाक्टरों की भारी कमी से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की ओपीडी पटरी से उतर चुकी है चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय के3 डॉक्टर पीजी करने को चले गए हैं तथा 2 डॉक्टर इस्तीफा देकर चले गए हैं जिस कारण अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हो चुकी है डॉ कमर ने कहा 400 ओपीडी वाले अस्पताल में मात्र 3 डॉक्टर ओपीडी संभाल रहे हैं जिस कारण मरीज का नंबर आने में काफी देर लग रही है जिसकी सूचना सीएमओ चंपावत को दे दी गई है वहीं सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द अस्पताल में डॉक्टरो की व्यवस्था कर दी जाएगी मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी वही क्षेत्र के लोगों व मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था करने की मांग करी है