इस साल मेटा ने अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए WhatsApp पर कई सारे अपग्रेड किए है। ऐसे में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है साथ ही ये फ्री में यूज किए जाने वाले ऐप में से एक है।बताया जा रहा है कि, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अब इसे शुल्क आधारित ऐप बनाने की तैयारी कर रहे है यानी वॉट्सऐप चैट के बीच आपको विज्ञापन देखने को मिलता है।
The moves have caused internal controversy due to fears of alienating users, said people familiar with the matter https://t.co/wz1bwEKvXC pic.twitter.com/MivY51mjIu
— Financial Times (@FT) September 15, 2023
दरअसल, ये जानकारी मीडिया में आ रही थी, इस अफवाह को देखते हुए व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं।एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह विल ने जानकारी दी है। उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया कि, मेटा की टीम इस बात पर चर्चा कर रही हैं कि व्हाट्सएप चैट स्क्रीन पर कांटेक्ट के साथ बातचीत की सूची में विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
This @FT story is false. We aren’t doing this.
Also it looks like you misspelled Brian’s name… https://t.co/Z47z9FC5yu
— Will Cathcart (@wcathcart) September 15, 2023
साथ ही, Meta की टीम इस बात पर भी विचार कर रही है कि एड फ्री वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क लगाया जाए या नहीं। यदि ऐसा होता है कि विज्ञापन फ्री व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। हम आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही बिजनेस एप को लेकर एक खबर आई थी, जिसमें बताया गया था कि मेटा WhatsApp को भारत और ब्राजील में अपनी सर्विस को शुल्क आधारित करने की प्लानिंग कर रही है। शुल्क आधारित चैटिंग सर्विस केवल WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए होगी यानी WhatsApp Business एप से चैटिंग करने पर ही पैसे देने होंगे।