कांग्रेस में हर कार्यकर्ता और नेताओं को अपनी बात रखने की है स्वतँत्रता : करन माहरा

देहरादून : काँग्रेस पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकार वार्ता की I जिसमें माहरा ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है,वो इस जिम्मेदारी का मजबूती से निर्वहन करेंगे I जिसके तहत संगठन में भारी भरकम कार्यकारिणी नहीं बनायी जाएगी, इसको छोटा रूप दिया जायेगा I पांच-पांच दस-दस महामंत्री या सचिव,संयुक्त सचिव नही होंगे I जितने भी लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वो कर्मठ और शसक्त मजबूत लोग होंगे, जिसका प्रभाव संगठन पर साफ दिखाई देगा। माहरा ने कहा, वो किसी भी दबाव या दबलदारी में कार्य नहीं करेंगे,वो अपने कार्य करने के अन्दाज में ही संगठन का काम करेंगे I उन्होंने कहा आज सत्ताधारी भाजपा आए दिन जनता को गुमराह कर रही है,मँहगाई पर उनका कोई अँकुश नही है,भ्रष्टाचार,और घोटाले चर्म पर हैं,निर्माण कार्यों में धाँदली के उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं। जो भी पत्रकार चाहे वो इनका चिट्टा उनको सौंप देंगे,सूर्यधार झील प्रकरण में घोटाला,और कयी ऐसे निर्माण कार्य हैं जिन में करोडो़ं की धाँधलियाँ हुई हैं।भाजपा आए दिन उनकी पार्टी में असंन्तोष की बात करती है । जबकि उनके यहा जादाअसंन्तोष है । कांग्रेस में हर कार्यकर्ता और नेताओं को अपनी बात रखने की स्वतँत्रता है। आज भाजपा सरकार ने,आटे,चावल,तेल,गैस,पेट्रोल,डीजल,सहित सभी वस्तुवों के दाम चुनाव के बाद बढा़ दिए हैं। जनता को चीनी सामान और माल के बहिष्कार करने की बात करने वाली भाजपा खुद चीनी सामान और माल का आयात करती है। कुँभ में काम करने की मशीनें हों या सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति हर बडी से बडी चीजों का आयात चीन से करती हैऔर जनता को मुद्दों से भटकाती रहती है। जबकि काँग्रेस ने हमेसा से विकास की राजनीति की है।रोजगार,मँहगाई,स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा,हर मुद्दे पर काँग्रेस पार्टी ने मुखर होकर काम किया है। प्रदेश में भी जनता के हर सुख दुःख में कांग्रेस जनता के साथ खडी है और जनहित के मुद्दों पर करन माहरा का संघर्ष जारी था, जारी है, और जारी रहेगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button