उत्तराखंड के सात जिलों में खुलेंगे, ESI अस्पताल और डिस्पेंसरी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए जरूरी और राहत की खबर सामने आई है।
7 पहाड़ी जिलों में खोले जाएंगे ईएसआई अस्पताल और डिस्पेंसरी
प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य के 7 पहाड़ी जिलों में ईएसआई अस्पताल और डिस्पेंसरी खोलने की तैयारी कर रही है। इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और पौड़ी गढ़वाल जिले शामिल हैं। इसके लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद अब इलाज के लिए इन लोगों दूर-दराज के अस्पताल के लिए नहीं भटकना होगा। इससे स्थानीय लोगों को तो राहत मिलेगी है बल्कि दूसरे अस्पतालों में मरीजों की भीड़-भाड़ भी कम होगी। जो एक अच्छी और राहत की खबर है।