अदाकारी की दुनिया में आयशा जुल्का की वापसी, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

अपने पसंद के किरदार और ऑफर ना मिलने की वजह से बॉलीवुड के कई पुराने सितारे पर्दे की चकाचौंध से दूर हो गए थे, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिये कईयों का एक्टिंग करियर रिवाइव हो रहा है।

और उन्ही में से एक हैं 90 के दशक में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की हीरोइन के रूप में चर्चित रहीं आयशा जुल्का, जो प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश से अदाकारी की दुनिया में लौट रही हैं।

आपको बता दें कि आयशा ने 90 के दशक में सलमान खान के साथ 1991 में आयी कुर्बान से हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। और 1992 में आयी खिलाड़ी में आयशा ने पहली बार अक्षय कुमार संग जोड़ी बनायी।

और अब्बास मस्तान निर्देशित यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। एक ओर जहाँ अक्षय को इस फिल्म के बाद खिलाड़ी का टैग मिला, तो वहीँ आयशा ने भी बड़ी सफलता की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया।

आयशा ने लगभग हर उस बड़े उभरते सितारे के साथ फिल्में की, जिन्हें आज सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद आयशा आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर में भी नजर आयी थीं।

यह फिल्म भी हिट रही थी। अगले कुछ साल आयशा काफी बिजी रहीं। जिसके बाद 1993 में ही उनकी 10 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से मिथुन चक्रवर्ती के साथ दलाल और अक्षय के साथ वक्त हमारा है हिट रहीं।

और जैसे जैसे नई सदी की शुरुआत हुई, वैसे वैसे आयशा का फिल्मी करियर डाउन होने लगा था, और पर्दे पर उनकी मौजूदगी घटने लगी।

लेकिन अब लंबे समय के बाद आयशा फिर से वापसी कर रही है, जिसको लेकर उनके फैंस उनका इंतज़ार कर रहे है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button