35 दिनों बाद भी नहीं आया राजू को होश, हालत स्थिर
देश के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है। राजू के भाई ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि राजू अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। आपको बता दें कि पिछले महीने की 10 तारीख को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजू के भाई ने बताया कि, “राजू की हालत में सुधार हो रहा है। साथ ही उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। राजू को अस्पताल में भर्ती हुए 35 दिन हो गए हैं। लेकिन, उन्हें अब तक होश नहीं आया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। और अब राजू को सबके दुआओं की भी ज़रूरत है।