ईओडब्ल्यू टीम के निशाने पर नोरा फतेही
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू टीम आज नोरा फतेही से पूछताछ करेगी। टीम ने बुधवार को भी इस मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की थी। और इसके साथ ही उन चार अभिनेत्रियों से भी पूछताछ की जा सकती है।
जिन्होंने सुकेश से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। आपको बता दें कि ईडी की टीम ने उनसे पहले भी पूछताछ की है। इन एक्ट्रेसेस में निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल का नाम शामिल हैं।
बता दें कि सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी ने इन अभिनेत्रियों को अलग-अलग नामों से सुकेश से मिलवाया था। और बदले में उन्हें पैसे और अन्य उपहार दिए गए थे।
इनमें से एक अरुषा पाटिल ने स्वीकार किया था, कि पिंकी ईरानी ने उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था। इसके बदले में उनके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
बिग बॉस फेम निकिता तंबोली के बयान के मुताबिक पिंकी ईरानी ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उनका परिचय शेखर के नाम से कराया था।
पिंकी ने उनका उल्लेख अपने दक्षिण भारतीय निर्माता मित्र के रूप में किया। और निकिता तंबोली ने दो मौकों पर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बने उसके कार्यालय में मुलाकात की। फिलहाल आज ईओडब्ल्यू टीम नोरा से सवालात करेगी।