टेक - ऑटो

Elon Musk का X पड़ा ठप्प

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को भारत में कुछ यूजर्स को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स ने इसे डाउनडिटेक्टर पर रिपोर्ट किया है।

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में तकनीकी खराबी आ गई। ऑनलाइन आउटेज और दिक्कतों को ट्रैक और मॉनिटर करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स को दिक्कत खासतौर पर मीडिया को एक्सेस में हो रही है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक X के डाउन होने की शुरुआत गुरुवार को सुबह 10:41 am से शुरू हुई। डाउनटाइम के दौरान X ने कुछ यूजर्स के लिए पूरी तरह काम करना बंद कर दिया। इस दौरान यूजर्स पोस्ट शेयर नहीं कर पा रहे थे और काफी लोगों को पेज ओपन करने में भी दिक्कत हो रही थी।

आउटेज ट्रैकर्स के लाइव आउटेज मैप के मुताबिक, यूजर्स को दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कटक, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और ऐसे कई शहरों में हॉटस्पॉट के साथ पूरे भारत से X को लेकर समस्याओं की रिपोर्ट करते हुए पाया गया। हालांकि, डाउनडिटेक्टर के ग्लोबल पेज के मुताबिक X दुनिया के अन्य देशों में ठीक तरह से काम कर रहा है।

इससे पहले X को दिसंबर 2023 में बड़ी रुकावट का सामना करना पड़ा था। उस दौरान प्लेटफॉर्म दुनिया भर के यूजर्स के लिए बंद हो गया था। इसे लेकर एक्स ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया था कि ऐसा क्यों हुआ था। बाद में कुछ घंटों के भीतर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं थी। उम्मीद की जा सकती है मौजूदा आउटेज भी जल्द ही खत्म हो जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button