Elon Musk ने X के सभी यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान(X Plan) लॉन्च किए है। यह नई सब्सक्रिप्शन सुविधा आज से ही शुरू हो गई है। इस प्लान में बेसिक और प्रीमियम प्लस नाम के प्लान शामिल है। प्रीमियम प्लस प्लान के लिए यूजर्स को 13,000 रुपये साल का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं बेसिक प्लान की साल भर की कीमत 2,590 रुपये है। दोनों प्लान की महीने की कीमत की बात करे तो जहां एक तरफ बेसिक प्लान(X Basic Plan) का सब्सक्रिप्शन 250 रुपये प्रति महीना में मिलेगा वहीं प्रीमियम प्लस प्लान(X Premium Plus Plan) का सब्सक्रिप्शन 1,300 रुपये प्रति महीना में उपलब्ध होगा।
क्या है बेसिक और प्रीमियम प्लान
एलोन मस्क द्वारा संचालित एक्स कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए यह प्लान तैयार किए है। जहां बेसिक प्लान सभी यूजर्स के लिए किफायती रहेगा। वही प्रीमियम प्लस प्लान में यूजर्स को प्रीमियम सुविधाएं मिलेगी। बेसिक प्लान में सभी को एक्स के कोर फीचर्स की सुविधा मिलेगी। बता दे कि प्रीमियम प्लस प्लान में एक्स के एक्स्ट्रा फीचर्स की सुविधा दी जाएगी।
introducing Premium+
– no ads in For You or Following
– largest boost for your replies (vs other Premium tiers or unverified users)
– access to our full suite of creator toolsnow available on Web ✌️
subscribe here → https://t.co/Ywvyijo9CQ
— Premium (@premium) October 27, 2023
बेसिक प्लान में मिलने वाली सुविधाएं
- बेसिक प्लान में यूजर्स को विज्ञापन दिखाई देंगे।
- यूजर को बेसिक फीचर्स, जैसे पोस्ट एडिटिंग, पोस्ट अंडू (undo), SMS 2fA और कस्टमाइजेशन फीचर की सुविधा मिलेगी।
- बता दे कि बेसिक प्लान में यूजर्स को क्रिएटर फीचर्स और चेक मार्क नहीं मिलेगा।
- लेकिन इसमें क्रिएटर फीचर्स और चेक मार्क नहीं मिलेगा।
प्रीमियम प्लान में मिलने वाली सुविधाएं
- प्रीमियम प्लस प्लान में यूजर्स को विज्ञापन नहीं दिखाए देंगे।
- प्रीमियम प्लस प्लान में ब्लू टिक, ऐड रेवेन्यू और मौजूदा एक्स प्रीमियम प्लान में मिलने वाले सभी टूल्स मिलेंगे।
- प्रीमियम प्लस प्लान में यूजर्स के रिप्लाई को दूसरे प्रीमियम प्लान या अनवेरिफाइड यूजर्स के मुकाबले ज्यादा बूस्ट मिलेगा।