देहरादून – दिल्ली रूट पर चलेंगी इलेक्टिक बसें, वाल्बो के बराबर होगा किराया
देहरादून – दिल्ली राजमार्ग पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौंड़ती दिखेंगी। इन बसों का संचालन मुंबई की एक कंपनी करेगी। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) ने इस कंपनी को पांच बसों के संचालन की अनुमति दी है। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जाएगा। ट्रायल सफल रहने पर उत्तरखंड रोडवेज दिल्ली-देहरादून रूप पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा।
ट्रायल के दौरान इलेक्ट्रिक बसों में रोडवेज का ही कंडक्टर रहेगा। इलैक्ट्रिक बस का किराया रोडवेज की वॉल्वो बस के किराये के बराबह होगा। ट्रायल के दौरान कंपनी उत्तराखंड रोडवेज को पांच रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेगी। इस बस की बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट पर भी होगी।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार डीजल से चलने वाले पुरानी बसों की एंट्री बंद करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली डीजल बसों का संचालन कभी भी बंद किया जा सकता है। इसकी संभावना को देखते हुए रोडवेज ने ट्रायल के तौर पर पहले चरण में पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली- देहरादून मार्ग पर सीएनजी बसें चलाने के लिए तीन महीने पहले टेंडर जारी किया था लेकिन इसको लेकर निजी कंपनियों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। 141 बसों के लिए जारी किए गए टेंडर के मुकाबले केवल 40 बसों के ही आवेदन मिले। ये 40 बसें भी अभी तक रोडवेज को नहीं मिल पाई हैं।