बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर आठ का हुआ चालान, किसी के गए 40 तो किसी के गए 10 हजार रुपये
अल्मोड़ा – उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा स्थित द्वाराहाट क्षेत्र में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाते हुए थाना पुलिस ने बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर आठ मकान स्वामियों का चालान किया। इस मामले में जानकारी देते हुए द्वाराहाट के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को आठ मकान स्वामियों हिमांशु बिष्ट, राहुल साह, नवीन चौधरी, संजय सती, देवेंद्र भंडारी, दान सिंह माहरा, जयशंकर भट्ट और दिनेश चंद्र चौधरी का चालान कर 40 हजार रुपये का संयोजन वसूला गया। साथ ही क्षेत्र में रहने वाले 82 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी किया। इसी कड़ी में दन्या पुलिस ने भी थाना प्रभारी सुशील कुमार के निर्देशन में क्षेत्र के गरुड़ाबाज और कलोटा में 75 लोगों का सत्यापन किया।
आपको बता दें कि जिला बागेश्वर स्थित कपकोट पुलिस ने भी 90 लोगों का सत्यापन कराया । जिसके दौरान कपकोट पुल बाजार के एक मकान मालिक को बिना सत्यापन कराए बाहरी को किराए पर रखना भारी पड़ गया। पुलिस ने मकान मालिक का 10 हजार रुपये का चालान काटा है। बताते चलें कि दो अलग-अलग मामलों में छह लोगों का पुलिए एक्ट में भी चालान काटा गया। इस कार्रवाई के दौरान शांति भंग के आरोप में भी तीन लोगों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया है।