उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand News : राजधानी देहरादून में सभी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

देहरादून में बीते कुछ दिनों से रोज भारी बारिश हो रही है। ऐसे में शहर की सभी नदियां और नाले भर कर चल रहे हैं। मौसम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए देहरादून जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों को आदेश जारी किया है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौसम विभाग ने 21 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है। बीते कुछ दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है और कल यानी सोमवार से तीव्र बारिश होनी शुरू हो गई है। ऐसे में शहर की सड़कों पर भी जलभराव की समस्या हो रही है। सभी हालातों को देखते हुए देहरादून जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों को पत्र भेजा है।

अतितीव्र बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून(Uttarakhand Education News) द्वारा 22 अगस्त को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी अलर्ट दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने राजधानी के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आदेश जारी किया है। अपने पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि नदी नालों के समीप मौजूद सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवकाश घोषित करना होगा। 

Also Read: आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने ली नुकसान की जानकारी 

अवकाश की सूचना पहुंचाना स्कूल की जिम्मेदारी

शिक्षा अधिकारी ने अपने पत्र में अवकाश जारी करने की सूचना के लिए निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार यदि कुछ क्षेत्रों में स्कूलों में अवकाश घोषित किये जाने की आवश्यकता है तो उन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करना सुनिश्चित करना होगा कि छात्र – छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र-छात्राओं तक अवकाश की सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button