गर्मी से हुआ हाल बेहाल अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
देहरादून- गर्मी रिकॉर्ड तोड़ होने के कारण सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। गर्मी से उल्टी-दस्त, वायरल, पीलिया, गले व चेस्ट में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। बासी भोजन और दूषित पानी के कारण भी स्वास्थ्य गड़बड़ा रहा है। आपको बता दें हीट स्ट्रोक से शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम खराब हो जाता है, जिससे शरीर वातावरण के अनुकूल ठंडा नहीं रह पाता और बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। हीट स्ट्रोक से सांस लेने में परेशानी, मुंह सूखना, बेहोशी छाना जैसे लक्षण होते हैं। इसके अलावा इन दिनों डिहाइड्रेशन पानी की कमी भी बहुत ज्यादा होता है। जल्दी थकान व चक्कर आना, सिर दर्द या सिर भारी होना, गहरे पीले रंग का पेशाब आना, मुंह में सूखापन आदि पानी की कमी के लक्षण हैं। डिहाइड्रेशन होने से शरीर में इलेक्ट्रोल का संतुलन भी गड़बड़ा जाता है।