डा. धन सिंह रावत ने जारी किए निर्देश, केदारनाथ पैदल यात्रा में उपलब्ध रहेगा पोर्टेबल आक्सीजन सिलिंडर
देहरादून- राज्य में चारधाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ, तुंगनाथ, हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री में पैदल यात्रा मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पोर्टेबल आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध रहेंगे। वहीं, राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सुलभ बनाने एवं मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री का रिकार्ड रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की डिजीटल हेल्थ आइडी बनाई जाएगी। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि डिजीटल हेल्थ आइडी बनाने की शुरुआत राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कर दी है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन मेडिकल कालेजों में एमआरआइ मशीन व जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है, वहां शीघ्र मशीन उपलब्ध कराएं।