देहरादून के आढ़त बाजार शिफ्ट मामले में दून व्यापार मंडल अध्यक्ष Pankaj Masson ने दी जानकारी
देहरादून शहर लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहा है। आढ़त बाजार शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण है। ऐसे में अब यहां के आढ़त बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से पटेल नगर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। इस मामले में हमने देहरादून व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन से खास बातचीत की है।
देहरादून का दशकों पुराना ऐतिहासिक आढ़त बाजार अब नई जगह शिफ्ट होने जा रहा है। बता दे कि आढ़त बाजार अब पटेल नगर में बसाया जाएगा। नए स्थल पर आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए करीब 145 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। नए स्थल पर आढ़त बाजार के विकास कार्य के लिए MDDA ने टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।
आढ़त बाजार शिफ्ट होने के मामले पर देहरादून के व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन से हमारी खास बातचीत हुई। आढ़त बाजार शिफ्टिंग के मामले में उन्होंने अधिक जानकारी भी दी। पंकज मैसोन ने आढ़त बाजार शिफ्टिंग के मामले को सरकार का अच्छा कदम बताया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक की समस्या के कारण व्यापारियों को अपना सामान लोडिंग-अनलोडिंग में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार शिफ्ट होने से व्यापारियों के काम पर थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है लेकिन उनकी ट्रैफिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
दुकानों के अधिग्रहण के लिए MDDA की ओर से व्यापारियों से दस्तावेज मांगे गए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। कागजों में गड़बडिय़ों के चलते दुकानों के साइज फाइनल नहीं हो पा रहा है, जिससे प्रोजेक्ट को एक्जीक्यूट करने में समय लग रहा है। पिछले सात माह से दुकानों के दस्तावेजों की पड़ताल चल रही है।