लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कुत्ते के काटने पर बरती लापरवाही बन सकती है जानलेवा

कुत्तों के काटे जाने पर रेबीज वैक्सीन और घाव का ठीक से ध्यान रखना आपकी पहली जिम्मेदारी बनती है।

पिछले कई समय से देश भर से कुत्तों के काटने की ऐसी खबरें सामने आ रही है जहा लोगों को अपनी जान से ही हाथ धोना पढ़ रहा है। हाल ही में वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की डॉग अटैक के कारण मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत का कारण गिरने की वजह से हुए ब्रेन हेमरेज थी। वही कुछ समय पूर्व गाजियाबाद में 14 साल के एक बच्चे को कुत्ते के काटने के बाद रेबीज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुखद बात तो यह है की कुत्तों के काटने का शिकार ज्यादातर बच्चे ही होते हैं और समय से वह अपने परिवार को बताते नहीं है, कारण होता है उनका डर। डर के कारण वह अपने माता-पिता को बताने में असहज महसूस करते है जिसका अंजाम बहुत बुरा होता है। ऐसे में जरुरी है आप अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान रखें खासकर उनके कुत्तों के साथ खेलते हुए।

रेबीज़ होने का मुख्य कारण है कुत्तों का काटना, और इस पर अगर जल्द ही इजेक्शन न लगाए जाये तो कुछ ही समय में आप पर कुछ अजीब लक्षण दिखने लगेंगे जिससे आपकी ज़िंदगी खतरे में आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कुत्तों के काटे जाने के बाद आपको क्या कुछ सतर्कता बरती जानी चाहिए।

कुत्ते के काटे जाने पर रेबीज संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति पर रेबीज का असर एक से दो हफ्तों में दिख सकता है। वहीं एक महीने और एक साल तक भी रेबीज का संक्रमण इंसान के शरीर में पड़ा रह सकता है।

अगर आपको कभी डॉग बाइट कर दे तो रेबीज वैक्सीन और घाव का ठीक से ध्यान रखना आपकी पहली जिम्मेदारी बनती है। इन उपायों को ध्यान में जरूर रखें :

1 . कुत्ते के काटने के बाद अगर घाव हल्का भी लगे तो इससे नज़रअंदाज़ करने की गलती न करें। घाव चाहे हल्के हो या गहरे इन्फेक्शन होने की संभावना दोनों में होती है और यह जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए घाव को घर आकर साबुन और पानी से धोएं और 5 से 10 मिनट के लिए गुनगुने नल के पानी के नीचे रखें। फिर इसे सुखा लें।

2. घाव को एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन जैसे डिटॉल या सेवलॉन से अच्छे से साफ करें

3 . अगर आपके पास बीटाडीन ऑइंटमेंट उपलब्ध है तो उससे लगा कर घाव को साफ बैंडेज से बांद लें।

4 .घर पर ही थोड़े ट्रीटमेंट के बाद चिकिस्तक को जरूर दिखाएं ताकि वह आपके घाव को देख उसके लिए सही ट्रीटमेंट की सलाह दें।

5 . टेटनस और रेबीज की वैक्सीन अवश्य लगाएंगे। रेबीज की सभी डोज लेना न भूलें वरना रेबीज का खतरा बना रहेगा।

6 . कुत्ते के काटने पर अक्सर घाव से पस निकलता है, इसलिए इसकी सफाई अच्छे से करें।

7 . घाव पर इन्फेक्शन न हो इसका ख्याल रखें। अगर खून बहना नहीं रुकता, पस के साथ रेडनेस और सूजन आ जाती है, दर्द बढ़ जाता है और बुखार चढ़ जाता है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

Disclaimer: ऊपर दी हुई जानकारी केवल एक सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button