लोहाघाट – डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर देखे मरीज, उठाई मांग
लोहाघाट – लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने अपनी 11सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर विरोध जताते हुए बांह में काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखा।
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनेद कमर के नेतृत्व में डॉक्टरों ने विरोध जताया। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर चिकित्सालय के सभी डॉक्टर शनिवार तक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताएँगे।
अगर उसके बाद डॉक्टरों की मांगे नहीं मानी गई, तो ओपीडी को ठप कर दिया जाएगा, इमरजेंसी सेवा चलती रहेगी। उन्होंने मांग उठाई है कि पहाड़ से जो चिकित्सक सुगम में आने के इच्छुक हैं।
उनको तुरंत ट्रांसफर कर उनकी जगह पर जो नए चिकित्सा अधिकारी तैनात हुए हैं उनको भेजा जाना चाहिए। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक जो दुर्गम से सुगम में आने के लिए इच्छुक हैं, उनकी जगह पर जो नए विशेषज्ञ चिकित्सक आए हैं। उनको भेजा जाना चाहिए।