स्वास्थ्य

Dengue में बुखार आने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां

इस साल बारिश का मौसम अपने तय समय से पहले शुरू हो गया था। भीषण गर्मी के बाद बारिश ठंडक लेकर आती है लेकिन यह मौसम बहुत सी बीमारियां भी अपने साथ लेकर आता है। इन्ही गंभीर बीमारियों में से एक जानलेवा बीमारी डेंगू वायरल है। इन दिनों डेंगू के (Dengue Cases)के कई मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में बीमार व्यक्ति को स्वयं से ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जो शरीर के लिए और मुश्किलें पैदा कर सकता है।

वर्तमान में डेंगू(Dengue Disease) बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।वर्तमान में ऐसे मरीज मिल रहे हैं जो गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ रहा है। इस साल सावन के मौसम में बिना रुके लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से जगह जगह पानी भर रहा है। जिसकी वजह से अधिक मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू वायरल (DengueSymptoms) फैल रहा है। डेंगू  की चपेट में आने से व्यक्ति के प्लेटलेट्स काउंट गिरने लग जाते हैं। यह वायरल गंभीर समस्या है जो लोगों की जान भी ले रहा है। यदि आपको या आपके किसी परिचित व्यक्ति को डेंगू हो गया है तो बुखार के दौरान कोई भी गलत कदम न उठाए। आइए जानते है ऐसी गलतियां जो हर व्यक्ति जल्दबाजी में कर देता है और कुछ टिप्स (Dengue Treatment) जिनसे आपको ठीक होने में मदद मिलेगी। 

गलत दवा का सेवन 

आपके द्वारा उठाया गया एक गलत कदम आपकी जिंदगी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। डेंगू होने का सबसे पहला लक्षण बुखार होता है। आपको जब यह लक्षण दिखने लग जाता है तब किसी भी तरह की पेनकिलर, एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दवाएं लेने से जरूर बचें। अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा का सेवन करें। डेंगू होने पर ये दवाएं लेने से प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है और हालात गंभीर हो जाते है।

मसालेदार खाना खाने से बचें

अगर आपको डेंगू हो गया है और आप मसालेदार खाना खाने की आदत हैं तो तुरंत अपनी इस आदत को कुछ समय के लिए बदल लें। डेंगू वायरल होने के दौरान शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है। ज्यादा तीखा और चटपटा खाना खाने से पेट में एसिड जमा हो जाता है जिसके कारण अल्सर जैसी दिक्कत हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो डेंगू से ठीक होने में लंबा वक्त लग जाता है।

अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें

आमतौर पर शरीर में पर्याप्त पानी की मात्रा होना बेहद जरूरी होता है। आप बहुत कम मात्रा में पानी पीते हैं तो आपको ध्यान देने की बेहद जरूरत है, क्योंकि अगर आपके शरीर में पानी की कमी है तो ये भी जानलेवा बन सकती है। डेंगू में शरीर में पानी की कमी खतरनाक होती है इसलिए जितना हो सके पानी, इलेक्ट्रॉल और फलों का जूस पीएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button