नशे की खेती में लगाम लगाने के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
चंपावत – जनपद में अवैध रूप से होने वाली भांग,अफीम, खस खस एवं पोस्त आदि की खेती मैं लगाम लगाने के लिए डीएम नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीएम भंडारी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस, राजस्व, आबकारी विभाग, तथा सुरक्षा एजेसियां एस एस बी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिले में चरस के कारोबार को करने के लिएअवैध रूप से करी जा रही भांग की खेती को 15 दिन के भीतर सभी उपजिलाधिकारी अपने स्तर पर ऐसे सभी स्थानों को चिश्चित कर अवैध भांग की खेती को नष्ट करें तथा ग्रामीणों को नशे की खेती को न करने के लिए प्रेरित करें इस हेतु वन विभाग तथा पुलिस विभाग की भी मदद ले ली जाय। डीएम भंडारी ने कहा कि जो व्यक्ति इस कार्य को व्यवसाय के रूप में कर रहे हैं उन्हें किसी अन्य व्यवसाय से जोड़े जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के उप एसडीएम इस क्षेत्र में कार्य कर उन्हें अन्य कार्य हेतु प्रेरित करें। ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें रोजगार से जोड़े जाने हेतु प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के उपयोग आदि की रोकथाम हेतु विद्यालय व विभिन्न संस्थानों में शिक्षा विभाग, पुलिस तथा आबकारी विभाग के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाए जाय। समाज कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की भी इसमें मदद लेकर जो स्वयं सेवी संस्थाएं अपनी पहल से यह कार्य कर रही है उनकी मदद लें। डीएम भंडारी ने कहा कि विशेष रूप से युवाओं को जागरुक किया जाय सभी के सहयोग से मादक पदार्थों पर रोकथाम लगानी होगी तभी हम इसमें कामयाब होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।