देहरादून: अवैध निर्माण पर प्राधिकरण सख्त, तीन जगहों पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई
देहरादून में अवैध तरीके से निर्माण किय जाने के मामले में देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है। देहरादून में बड़ोवाला स्थित शिवराज नगर में लेन नंबर 6 में कुछ लोगों द्वारा करीब 25 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र की स्वीकृति के प्लाटिंग की गई थी जिसे सचिव प्राधिकरण एमएस बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण की टीम ने सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
ऐसा ही एक प्रकरण शिवराज नगर में लेन नंबर 5 डी में करीब 10 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र की स्वीकृति के प्लाटिंग, मार्ग के विकास और समतलीकरण का कार्य किया गया था जिसे भी प्राधिकरण की टीम ने सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया है। प्राधिकरण के धवस्तिकरण की कार्रवाई के बाद वहां चेतावनी का एक बोर्ड भी लगा दिया है जिसमें साफ लिखा गया है कि इस जमीन पर प्लाटिंग के मानचित्र को प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है ऐसे में प्लांट खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी जानकारी जरुर ले लें अन्यथा किसी भी नुकसान की स्थिति वह संबंधित व्यक्ति खुद जिम्मेदार होगा।
वहीं एक अन्य प्रकरण देहरादून के हाथी बड़कला स्थित विजय कॉलोनी फेज 1 में शिव मंदिर के सामने वाले मार्ग पर ममन एलावहत ने दीवार लगा कर अतिक्रमण कर लिया । जिलाधिकारी की ओर से लगाए गए जनता दरबार में कुछ स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत की थी जिसके बाद डीएम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। डीएम के आदेशों का पालन करते हुए नगर निगम और प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने सहायक अभियंता दिग्विजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में स्थल पर अवैध रूप से सड़क पर बनाई गई दीवार को ध्वस्त कर दिया । बता दें कि सेल डीड में सड़क की चौड़ाई 30 फीट बताई गयी है और संबंधित व्यक्ति ने 30 फ़ीट की सड़क पर ही अतिक्रमण कर लिया ।
न्यूज डेस्क वॉइस ऑफ उत्तराखंड