प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जुटी धामी सरकार : टनल पार्किंग के बाद अब मेट्रो लाने की तैयारी
धामी सरकार उत्तराखंड की आधारभूत संरचना को मजबूत करने में जुटी है | कैबिनेट की बैठक में इसके लिए कई अहम फैसले लिए गये थे जिसमें रोपवे निर्माण, टनल पार्किंग मुख्य थे अब इसके बाद धामी सरकार प्रदेश की शीतकालीन राजधानी देहरादून में मेट्रो नियो को लाने की तैयारियों में जुटी है और इसके लिए स्टेशन्स भी निर्धारित किए जा चुके हैं साथ ही सररकार ने केंद्र से अनुमति पर भी भरपूर जोर दिया है साथ ही राज्य में भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित टीओडी पालिसी पर भी मुहर लग गई है |
कहाँ और कितने स्टेशन्स होंगे ?
राजधानी देहरादून में इसके लिए कुल 25 स्टेशन्स होंगे और स्टेशन्स के आस-पास का इलाका बहुमंजिला इमारतों से विकसित किया जायेगा |
मेट्रो नियो के लिए ISBT, गाँधी पार्क, सेवला कलां, आईटीआई चमनपुरी, लालपुर, पथरीबाग़, रेलवे स्टेशन, देहरादून कोर्ट, घंटाघर, एफआरआई मुख्य स्टेशन्स के तौर पर चिन्हित किये गये हैं |
मेट्रो नियो में एक बार में 90 से 225 लोग एक साथ सफ़र कर पाएंगे | बता दें की इस योजना को फलीभूत करने के राज्य में 307 पेड़ काटे जाएंगे |