उत्तराखंड की दो लघु फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड की दो लघु फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने दोनों फिल्मों से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
उत्तराखंड की दो लघु फिल्मों को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सम्मान मिला है। बिट्टू रावत को फिल्म “पाताल-ती” के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का , जबकि सृष्टि लखेड़ा की फिल्म “एक था गाँव” को बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि के लिए दोनों फिल्मों से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर हिमालयी सरोकारों एवं पलायन जैसी गंभीर समस्या को राष्ट्रीय फलक पर लाने का कार्य किया है।
इन फिल्मों का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना राज्य के लिए गौरव की बात है। ये फिल्में समाज को दिशा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का भी कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को मिला पुरस्कार राज्य का भी सम्मान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों को आकर्षित करता है और राज्य सरकार फिल्मकारों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी राज्य के युवा फिल्मकारों को बधाई दी है। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने कहा कि यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
उत्तराखंड की दोनों फिल्मों को पुरस्कार मिलने से राज्य के फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।