डीजीपी अशोक कुमार ने विदाई समारोह में साझा किए अपने अनुभव, आज हो रहे है सेवानिवृत
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार का तीन साल का कार्यकाल आज पूरा हो गया। उनके सम्मान में देहरादून के पुलिस लाइन में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अशोक कुमार अपने अनुभव साझा करते हुए थोड़े भावुक नजर आए ।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार का तीन साल का कार्यकाल आज पूरा हो गया। बृहस्पतिवार को देहरादून के पुलिस लाइन में उनके लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस जनता के लिए होती है और उन्होंने हमेशा इस दृष्टिकोण को बनाए रखने का प्रयास किया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध नियंत्रण के लिए भी कई कदम उठाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है की बुधवार को ही डीजीपी अशोक कुमार के स्थान पर IPS अभिनव कुमार को उत्तराखंड का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। समारोह के दौरान उत्तराखंड के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।