हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के लिए केदारनाथ पहुंची DGCA की टीम
केदारनाथ में हुए विमान हादसे की जांच के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम केदारघाटी पहुंच गई है। बीते रोज दिल्ली से केदारघाटी पहुंची टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि टीम दो दिन तक केदारधाटी में रहेगी। तीन सदस्यीय टीम
एयर रूट और मौसम का अपडेट लेने के साथ ही हेली सेवाओं के संचालन के जुड़ी सभी गतिविधियों की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि टीम केदारघाटी में काम कर रही सभी हेली कंपनियों से बातचीत करेगी। गौरतलब है कि बीती 18 अक्टूबर को केदारघाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे का कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है। बीते रोज सभी सात शवों को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करने के बाद उनके घरों को भेजा गया।