उत्तराखंडचमोलीमौसम

Uttarakhand Weather Update: बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है । हल्की बर्फबारी के बीच धाम में पारा गिरकर 1 डिग्री तक पहुंच गया है । बर्फबारी का सिलसिला आज भी जारी है। 

Snowfall in Uttarakhand: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी ने कल अचानक ठंड बढ़ा दी है । शुक्रवार की शाम से धामों में बर्फबारी हो रही है जो आज भी जारी है जिससे यहाँ का पारा गिरकर 1 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे धाम में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। इन सबके बीच धामों में श्रद्धालु लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं ।

Badrinath Dham

केदारनाथ धाम में आज सुबह से बर्फबारी हो रही है, वही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी गई है । राजधानी देहरादून में भी कल शाम कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई । मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है ।

पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को चमोली, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश और राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button