उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी हेली सेवा की सुविधा
देहरादून- आज कल तो लोगों में समय की अत्यधिक कमी हो गई है जिससे वे हर तरहे कि सुबिधा चाहते हैं ऐसा ही कुछ होने जा रहा है देवभूमि उत्तराखंड में राज्य सरकार के प्रयास रंग लाए तो निकट भविष्य में श्रद्धालु और पर्यटक ‘पंच केदार’ के दर्शन हेली सेवा के माध्यम से भी कर सकेंगे। इस वक्त में केदारनाथ धाम के लिए ही यह सेवा उपलब्ध है, लेकिन फिर भी सरकार का प्रयास है कि बाबा केदार के चार अन्य धाम भी इससे जुड़ जाएं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस कड़ी में अधिकारियों को संभावना टटोलने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें उत्तराखंड में केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, रुद्रनाथ व कल्पेश्वर महादेव भगवान शिव के धाम हैं और भी जान लीजिए रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित इन धामों को पंच केदार के नाम से जाना जाता है। पंच केदार में कल्पेश्वर महादेव को छोड़कर शेष चार के कपाट शीतकाल में बंद रहते हैं। बताया जा रहा हैं कि अब सरकार का प्रयास है कि बाबा केदार के अन्य चार धामों के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएं। इसी कड़ी में पंच केदार को हेली सेवा से जोडऩे पर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है।