उत्तराखंड: ठंड में भी लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में डेंगू के मामले कम होने के बजाय और बढ़ रही है।
डेंगू का कहर-
वहीं रविवार को भी प्रदेश में 15 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। यह सभी मामले ऊधमसिंहनगर जिले में मिले हैं। प्रदेश में इस साल डेंगू के 2056 मामले आए हैं। जिनमें देहरादून में सबसे ज्यादा 1343 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में 277, पौड़ी गढ़वाल में 183, नैनीताल में 145, ऊधमसिंहनगर में 66 व टिहरी गढ़वाल में 42 मामले आए हैं।