प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू लेकिन अस्पतालों में ही गंदगी: ऐसे होगा बचाव?
देहरादून- उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, क्योंकि बारिश भी हो रही है तो हमें सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है। लेकिन जिन जगहों पर डेंगू का इलाज होना है उन्हीं जगहों पर डेंगू के मच्छर भी पनप रहे हैं ऐसे में मरीज को कहां ले जाया जाए?
अस्पतालों में जब आप जाते हैं तो सबसे पहले आपका स्वागत होता है कूड़े के ढेर से जहां पानी भी रुका हुआ है। रुके हुए पानी में मच्छर सबसे ज्यादा पनपते हैं। कहीं पुराना टायर पड़ा है तो कहीं बंद फव्वारे का पानी रुका हुआ है। इसके अलावा अस्पतालों में फॉगिंग अभी तक नहीं हो पाई है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कहते हैं कि सफाईकर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं लेकिन धरातल पर ये निर्देश नहीं उतर रहे हैं।