चमोली- सीमांत जिला चमोली के विकासखण्ड पोखरी में सड़क की मांग को लेकर सम्पूर्ण चंद्रशिला घाटी और क्षेत्रीय जनता द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ गाजे बाजों के साथ जुलूस प्रदर्शन किया गया । लोगो का कहना है कि सड़क की मांग पूरी नही की गई तो लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा ।
पोखरी ब्लॉक के दुरस्त क्षेत्र हापला में 1998 में हापला धोतीधार मोटरमार्ग का शिलान्यास तत्कालीन भूतल परिवहन मंत्री भुवन चंद खंडूरी ने किया था लेकिन आज 26 साल वीत जाने के बाद भी नौली गांव से आगे 9 किलोमीटर मोटरमार्ग का निर्माण नही हो पाया जिसको लेकर आज क्षेत्रीय जनता द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया ।
वहीं क्षेत्रीय लोगो का कहना है जब तक इस सड़क का कार्य सुरु नही हुवा तब तक क्षेत्रीय जनता धरना प्रदर्शन करेगी और सम्पूर्ण क्षेत्रीय जनता आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी