देहरादून में यातायात निदेशालय द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। आमजन से भी लगातार यह अपील की जा रही है कि सड़कों पर बेपरवाह तरीकों से गाड़ी ना चलाए, ना ही सड़को पर नो पार्किंग पर अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाए। गलत पार्क की गई आपकी गाड़ियों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है।
दून पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से नगर क्षेत्र में यातायात नियमो का उल्लंघन तथा अस्थाई अतिक्रमण करने वालो पर लगातार सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। पिछले 15 दिनो में ड्रोन के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 115 व्यक्तियो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।
इन दिनों देहरादून में ड्रोन के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है जो कि
*रेड लाईट जम्प,*
*जेबरा लाईन क्राँसिग,*
*बिना हेलमेट चलाना*
*नो पार्किग*
में वाहन खड़े कर यातायात नियमो का उल्लंघन कर रहे है।
यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 436 वाहन चालको के ड्रोन के माध्यम से चालान किये गए है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु तकनीकी के प्रयोग के साथ-साथ यातायात जागरुकता के माध्यम से आमनगरिकों को जागरुक भी किया जा रहा है।