देहरादून में 8 और 9 को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के चलते शहर भर में सुंदरीकरण का कार्य और बिजली के खम्बों से उतारे जा रहे तारों के कारण दस दिसंबर तक इंटरनेट ब्रॉडबैंड व स्थानीय केबल नेटवर्क की सेवाएं प्रभावित रहने की भ्रामक सूचनाएं सामने आ रही हैं। खबरों में कहा जा रहा है की इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के मद्देनज़र जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल एफआरआइ तक और इसके आसपास के समस्त क्षेत्र इससे प्रभावित रहेंगे लेकिन कुछ लोगों ने यह झूठी खबर हर जगह फैला दी है।
आपको बता दे कि आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते शहर भर की सड़को को चमकाया जा रहा है, खंभों पर लगे तारों के जाल को हटाया जा रहा है। घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, जीएमएस रोड आदि क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड व केबल टीवी की सेवाएं कुछ दिनों से प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड, एयरटेल को निर्देश दिए हैं कि केबल एवं ब्रॉडबैंड से संबंधित कार्य दस दिसंबर तक न किए जाए।
वहीं ब्रॉडबैंड की केबल कटने से कई जगह काम काज ठप रहा। आरटीओ कार्यलय में भी लोग दिन भर चक्क्र लगाते रहे लेकिन इंटरनेट सेवा न होने के कारण वाहन ट्रांसफर, परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से जुड़ी फीस नहीं जमा हो पाई।
लेकिन इसको गलत रूप में सोशल मीडिआ में वायरल किया गया है जिसकी जानकारी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट:
देहरादून में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक भ्रामक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आगामी 10 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में इन्टरनेट सेवाएं बाधित होने की सूचना प्रसारित की जा रही है।
उक्त मैसेज पूर्णत: भ्रामक है तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी कोई भी सेवाएं बाधित नहीं की जा रही हैं। दून पुलिस द्वारा उक्त भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कडी कार्यवाही की जा रही है।
अत: आम-जनमानस से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना को प्रचारित-प्रसारित करें।