Dehradun Sea World : देहरादून में 10 मई से एक अनोखे सी वर्ल्ड कार्निवल का आयोजन हुआ हैं। जो रेस कोर्स में बन्नू स्कूल के सामने आयोजित हुआ हैं। बता दें कि ये कार्निवल एपेक्स वर्ल्ड इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया हैं जिसमें भारत की सबसे बड़ी अंडरवॉटर फिश टनल लगायी गई और 200 से ज़्यादा किस्मों की 3 लाख से ज़्यादा मछलियाँ हैं।
टनल की तुलना दुबई और सिंगापुर में पाए जाने वाले एक्वेरियम टनल से की गई हैं। कार्निवल में लायनहेड, पैरट फिश, एलीफेंट नोज़ फिश, एंजल फिश, एल्बिनो फिश और एरोवाना फिश सहित कई तरह की सुंदर और अनोखी मछलियाँ देखने को मिल रही हैं।
वहीं एक्वेरियम के लिए एक विशेष हैंगर बनाया गया है, जिसमें मछलियाँ रखी जाती हैं। उनके भोजन और रखरखाव के लिए लोगों की एक पूरी तरह से प्रशिक्षित टीम नियुक्त की गई है।
Dehradun Sea World : प्रवेश शुल्क क्या होगा ?
अब आप जानना चाहते होंगे यहां का प्रवेश शुल्क क्या होगा ? तो चलिए आपको बता दें कि सी वर्ल्ड कार्निवल में इनौगुरल प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है। साथ ही फिश टनल में प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
हालांकि यह कार्निवल 25 जून तक चलेगा और देहरादून के निवासियों के लिए अपनी तरह का अनूठा अनुभव होगा।
इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-gypsy-of-tourists-returning-after-jungle-safari-caught-fire-see-the-scene/
“फिश टनल के अलावा, कार्निवल में हस्तनिर्मित और हस्तशिल्प वस्तुओं के साथ-साथ लकड़ी के फर्नीचर की खरीदारी के लिए स्टॉल भी हैं। बच्चों और बड़ों के लिए कई तरह के झूले और राइड भी लगाए गए हैं, और इन सभी झूलों की फिटनेस जांच भी की गई है
इसके साथ खान पान के लिए एक फूड कोर्ट भी बनाया गया।