देहरादूनपर्यटन

Dehradun Sea World : राजधानी मे लगा अनोखा सी वर्ल्ड कार्निवल, 200 से ज़्यादा किस्मों की मछलियां प्रदर्शित

Dehradun Sea World: Unique Sea World carnival organized in the capital, more than 200 varieties of fish displayed

Dehradun Sea World : देहरादून में 10 मई से एक अनोखे सी वर्ल्ड कार्निवल का आयोजन हुआ हैं। जो रेस कोर्स में बन्नू स्कूल के सामने आयोजित हुआ हैं। बता दें कि ये कार्निवल एपेक्स वर्ल्ड इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया हैं जिसमें भारत की सबसे बड़ी अंडरवॉटर फिश टनल लगायी गई और 200 से ज़्यादा किस्मों की 3 लाख से ज़्यादा मछलियाँ हैं।
dehradun

टनल  की तुलना दुबई और सिंगापुर में पाए जाने वाले एक्वेरियम टनल से की गई हैं। कार्निवल में लायनहेड, पैरट फिश, एलीफेंट नोज़ फिश, एंजल फिश, एल्बिनो फिश और एरोवाना फिश सहित कई तरह की सुंदर और अनोखी मछलियाँ देखने को मिल रही हैं।

dehradun

वहीं एक्वेरियम के लिए एक विशेष हैंगर बनाया गया है, जिसमें मछलियाँ रखी जाती हैं। उनके भोजन और रखरखाव के लिए लोगों की एक पूरी तरह से प्रशिक्षित टीम नियुक्त की गई है।

Dehradun Sea World : प्रवेश शुल्क क्या होगा ? 

अब आप जानना चाहते होंगे यहां का प्रवेश शुल्क क्या होगा ? तो चलिए आपको बता दें कि सी वर्ल्ड कार्निवल में इनौगुरल प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है। साथ ही फिश टनल में प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है।

हालांकि यह कार्निवल 25 जून तक चलेगा और देहरादून के निवासियों के लिए अपनी तरह का अनूठा अनुभव होगा।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-gypsy-of-tourists-returning-after-jungle-safari-caught-fire-see-the-scene/

“फिश टनल के अलावा, कार्निवल में हस्तनिर्मित और हस्तशिल्प वस्तुओं के साथ-साथ लकड़ी के फर्नीचर की खरीदारी के लिए स्टॉल भी हैं। बच्चों और बड़ों के लिए कई तरह के झूले और राइड भी लगाए गए हैं, और इन सभी झूलों की फिटनेस जांच भी की गई है
इसके साथ खान पान के लिए एक फूड कोर्ट भी बनाया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button