अपराधउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

देहरादून: सरेआम लड़की के मुँह पर तानी पिस्तौल, तीन बार दबाया ट्रिगर, हो गए मिस

एक सिरफिरे आशिक ने युवती के मुँह पर पिस्तौल तान कर तीन बार ट्रिगर दबाया लेकिन लड़की की किस्मत अछि रही की वह बच गयी। मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी।

देहरादून में इन दिनों पुलिस की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है। एक के बाद एक घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होना लाज़मी है। अभी कुछ घटनाओं का खुलासा और कुछ घटनाओं के बारे में ताबिश चल ही रही थी की एक सिरफ़िरे आशिक ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को आइना दिखाया है।

घटना कल श्याम को पूर्वी पटेलनगर में सहारनपुर रोड की है जहां एक दुःसाहसी लड़के की इतनी हिम्मत बड़ी की उसने सरेआम एक लड़की को स्कूटी से नीचे गिरा कर उसके मुँह पर पिस्तौल तान दी और लगातार तीन बार ट्रिगर दबाया लेकिन गनीमत रही की वह चली नहीं और तीनों बार मिस हो गया और लड़की की जान बच गई।

जानकारी अनुसार करीब साढ़े पांच बजे एक युवती चाय की दुकान के बाहर स्टूल पर बैठी थी। जब वह वहां से स्कूटर पर बैठकर जाने लगी तो इसी बीच एक युवक सड़क पार करते हुए आया और युवती के बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। फिर युवक उसके ऊपर बैठ गया और जेब से पिस्तौल निकाल उसकी नली युवती के मुंह में डाल दी। युवक ने पहली बार ट्रिगर दबाया लेकिन फायर नहीं हुआ। इसके बाद उसने दो बार और प्रयास किए लेकिन एक बार भी फायर नहीं हुआ।

वही पास खड़े एक दुकानदार ने तेज़ी दिखाते हुए झपट्टा मार युवक को धक्का मार दिया जिससे युवक के हाथों से पिस्तौल नीचे गिर गई और पास खड़े लोगो ने भी उस को दबोच कर उसकी मारपीट शुरू कर दी। दुकानदारों ने उसकी तलाशी ली तोह उसके पास से तीन सर्जिकल ब्लेड भी बरामद हुए जिससे अंदाज़ा लगाया गया की वह लड़की पर उस से भी वार कर सकता था इसपर सभी ने युवक की और तेज़ी से पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी और कुछ देर बाद पुलिस भी वह पहुंची और युवक को अपने साथ ले गयी जहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

आरोपी के पास तलाशी लेने से उसके पास से एक आईडी कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम कमलजीत सिंह निवासी दरभंगा बिहार लिखा हुआ था। यह रेलवे का आईडी कार्ड था। जबकि, युवती की पहचान ऋचा निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। ऋचा यहां स्थानीय विवि में पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। इसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी। वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पिटाई के कारण उसको कुछ चोटे भी आई है और उसका इलाज चल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button