लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बॉर्डर चेकपोस्ट पर पुलिस टीम द्वारा संघन चेकिंग की जा रही है। वहीं शुक्रवार को पुलिस आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कैब (Cab) थोड़ी दूर से ही वापिस मुड़ने का प्रयास कर रही थी। जब पुलिस की नज़र पड़ी तो गाड़ी का पीछा किया गया। पुलिस द्वारा घेरा बनाकर कार को रोका गया तो उस में तीन युवक बैठे थे। इनके पास से 384 प्रतिबंधित कैप्सूल और 390 गोलियां बरामद हुईं। एक आरोपी के पास से 95 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए। इनकी कार सीज कर दी गई है।
आरोपित छुटमुलपुर सहारनपुर से प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट लाकर देहरादून के शिक्षण संस्थानों में सप्लाई करने की फ़िराक में थे।
आरोपियों की पहचान अकरम अली निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला गोरखपुर, पटेल नगर, आमिर खान निवासी मरकाम ग्रांट तेलीवाला, डोईवाला और शौकीन निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला पटेलनगर के रूप में हुई है। तीनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।