नए साल का जश्न मनाने के लिए हर बार बड़ी संख्या में पर्यटकों का मसूरी आने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में देहरादून से मसूरी के रास्तों में जाम का दवाब भी काफी बढ़ जाता है जिससे एक ओर पर्यटकों का जाम में फंस कर ही मज़ा किरकिरा हो जाता है वहीं पुलिस को भी वाहनों की आवाजाही के लिए काफी मश्कत करनी पड़ती है।
क्या है ‘आउटर रूट’
इस बार बढ़ते जाम के दवाब को कम करने के लिए दून पुलिस अब एक नई पहल ले कर आयी है। नए साल पर मसूरी के लिए ‘आउटर रूट’ से वाहनों की आवाजाही होगी। बाहरी राज्यों के ज्यादातर वाहन चालकों को नए रूट प्लान की जानकारी नहीं होती ऐसे में वह पुराने रूटों पर ही चलते है जिस कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम अधिक बढ़ जाता है। लेकिन इस बार आउटर रूट की मदद से यह एप तीन दिनों (29, 30 और 31) तक लोगों को बाहरी रूट दर्शाएगा।
दून पुलिस ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए ‘आउटर रूट’ को उपयोग में लाए जाने के लिए गूगल और मैपल मैप के साथ अनुबंध किया है। इसके तहत 29, 30 और 31 दिसंबर को गूगल और मैपल मैप मसूरी जानने वाले पर्यटकों को देहरादून शहर के रूटों के बजाय आउटर रूटों को दिखायेंगे।
इस एप में मसूरी जानने वाले पहले से बने रूटों को न दर्शा कर आउटर रूटों को दर्शाया जाएगा। पुलिस द्वारा गूगल और मैपल मैप को इन रूटों की पूरी मैपिंग दे दी गयी है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों द्वारा आउटर रूट के उपयोग से शहर में यातायात का दवाब कम होगा और जाम से निजात भी मिलेगी।