अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

देहरादून: मेरठ का कुख्यात बदमाश पुलिस Encounter में घायल

बड़ी वारदात की फिराक में मेरठ से देहरादून आ रहे बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें Encounter में बदमाश घायल हो गया।

आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के दृष्टिगत देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार शहर भर में संघन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान यूपी बिहारीगढ़ और देहरादून बॉर्डर में देर रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) की घटना सामने आई है। कुख्यात बदमाश की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए आज आए और पूरी स्तिथि का जायज़ा लिया। उन्होंने चारों तरफ से घेराबंदी कर पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश मनोज सिरोही को हिरासत में लिया।

पुलिस की जानकारी मुताबिक मेरठ का ये कुख्यात बदमाश कुछ दिन पहले ऋषिकेश के ज्वैलरी लूट कांड में भी शामिल था। अभियुक्त मनोज मेरठ से देहरादून बड़ी घटना को अंजाम देने देहरादून आ रहा था। तभी बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाश का आमना सामना हुआ। मुठभेड़ (Encounter) के उपरांत पुलिस को घटनास्थल से बदमाश द्वारा हरिद्वार ज्वालापुर से लूटी गई मोटरसाइकिल और देशी पिस्टल सहित कारतूस बरामद हुए हैं।

वही देहरादून पुलिस की चौकसी के कारण समय रहते स्तिथि को संभाल लिया गया नहीं तो कोई बड़ी चोरी की घटना हो सकती थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button