उत्तराखंडदेहरादूनपुलिसब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

Dehradun News: अब स्कूलों के टाइमिंग में होगा बदलाव, जाम से मिलेगी निजात

Dehradun News:  पुलिस ने दून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लान तैयार कर लिया है

Dehradun News:  देहरादून: पुलिस ने दून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत दून शहर के 21 स्कूल सुबह 7 बजे से खुलने शुरू होंगे. जबकि, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक सभी की छुट्टी हो जाएगी।

स्कूल खुलने का समय 15 मिनट और छुट्टी का समय 30 मिनट पहले कर दिया गया है. यह बदलाव 19 जुलाई से एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर लागू होगा. इस नई टाइमिंग के दायरे में 26 हजार 500 से ज्यादा छात्र आ रहे हैं. इसके लिए 5 जोन बनाए गए हैं. सभी जोनों के स्कूलों के खुलने और छुट्टी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

Dehradun News:  पुलिस की स्कूलों के साथ तीन बार बैठक हो चुकी है

बता दें कि देहरादून के ट्रैफिक प्लान को लेकर पुलिस की स्कूलों के साथ तीन बार बैठक हो चुकी है. स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय पार्किंग की सुविधा व छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर नया प्लान तैयार किया गया है. ट्रैफिक के नए प्लान के तहत 21 बड़े स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. इसके लिए 5 जोन बनाए गए हैं. जिसमें कर्जन रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड और नेहरू कॉलोनी जोन है. यदि एक जोन में कोई स्कूल 7:15 बजे खुलता है तो उसके आसपास के स्कूल 15 से 20 मिनट देरी से खुलेंगे और छुट्टी में भी यही अंतर रखा गया है. पहले ज्यादातर स्कूल सुबह 7:15 से खुलने शुरू होते थे, लेकिन अब 15 मिनट पहले यानी 7 बजे से खुलने शुरू होंगे.

Dehradun News:  प्लान में क्षेत्रवार स्कूल और छात्रों की संख्या का आकलन किया है

दून पुलिस ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के लिए तैयार किए गए प्लान में क्षेत्रवार स्कूल और छात्रों की संख्या का आकलन किया है।  इसके साथ ही स्कूलों में पार्किंग की क्षमता, स्कूल बस और वैन की संख्याओं को भी देखा गया. ताकि, यह स्पष्ट किया जा सके कि किस क्षेत्र में कैसा दबाव है? ट्रैफिक में सुधार के लिए स्कूलों की टाइमिंग क्या तय करना उचित रहेगा? छात्रों की सर्वाधिक संख्या राजपुर रोड क्षेत्र में है. छात्र संख्या में दूसरे स्थान पर कर्जन रोड (डालनवाला) क्षेत्र है. जबकि, छात्रों की आवाजाही के मामले में सुभाष रोड क्षेत्र का स्थान तीसरा है.

Dehradun News:  जोन के हिसाब से स्कूल

कर्जन रोड जोन- ब्रुकलिन, ब्राइटलैंड, दून ब्लॉसम स्कूल, कारमन, दून इंटरनेशनल
ईसी रोड जोन- हिल ग्रेंज स्कूल, मार्शल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल और एसजीआरआर
सुभाष रोड जोन – हेरिटेज, सेंट थॉमस, जसवंत मॉडर्न, सीजेएम, सेंट थॉमस
राजपुर रोड जोन- पाइन हॉल स्कूल, जीजीआईसी, सेंट जोजफ्स, स्कॉलर होम और ग्रेस एकेडमी
नेहरू कॉलोनी जोन- शेरवुड और समर वैली स्कूल

Dehradun News:  देहरादून में नियम 19 जुलाई से लागू होगा

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर में यातायात की समस्या सभी के लिए है. यातायात की व्यवस्था को सही करने के लिए कई तरह के सुझाव आए थे, जिसके बाद कई दौर की बैठक हुई और बैठक में स्कूलों के टाइमिंग को लेकर निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ेः https://voiceofuttarakhand.com/jammu-kashmir-news-four-soldiers-including-army-captain-were-sacrificed/

पहले चरण में 21 स्कूलों को शामिल किया गया है. जिनका समय में बदलाव किया गया है. जो 19 जुलाई से लागू होगा, जिससे जाम की स्थिति में कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा. सबसे ज्यादा जाम देहरादून के हर चैराहे पर लगता है जिससे हर तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button